Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:40 Hrs(IST)
झारखंड


ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

 

रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन

रांची का अंतर्राज्यीय ITI बस स्टैंड से रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन होता है. लेकिन बरसात के मौसम में बस स्टैंड गटर में तब्दील हो जाता है. यहां काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि बारिश में घुटनों तक कीचड़ जमा हो जाता है. यात्री जैसे-तैसे अपने कपड़े और सामान बचाते हुए बस तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार फिसलकर गिर जाते हैं. ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले यात्री यहां की दुर्दशा देखते हैं, तो रांची और झारखंड को लेकर एक नकारात्मक सोच उनके मन में बनती है.

 

निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी 

बस स्टैंड से प्रतिदिन 200 से अधिक बसें गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे क्षेत्रों के लिए चलती हैं. यह स्टैंड न सिर्फ यातायात का अहम केंद्र है, बल्कि रांची नगर निगम के लिए राजस्व का भी बड़ा स्रोत है. निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी होती है, लेकिन इसके विकास और रखरखाव की कोई योजना नजर नहीं आती.

 

यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं

वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यहां यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं है. बैठना तो यहां खड़ा होना भी दुश्वार है. कीचड़ से पनप रही गंदगी और दुर्गंध से यात्री बस स्टैंड प्रवेश नहीं करते हैं. कई बार लोगों को सुलभ शौचालय तक पहुंच भी एक चुनौती बन जाती है. बस स्टैंड के पिछले हिस्से में बना यह शौचालय कीचड़ से घिरा हुआ है, जिससे वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. 

 

अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार को सालाना यहां से लाखों का राजस्व मिलता है, तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रही हैं? लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द इस समस्या को गंभीरता से लेगा और बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.